धनबाद(DHANBAD) | सवाल बड़ा भी है  और शर्मनाक भी. आखिर इस मां-बाप  की क्या मजबूरी रही होगी? किन परिस्थितियों में वह अपने जिगर के टुकड़े को एक झोले  में लावारिस टांग  कर छोड़ दिया था.  आखिर वह यह तरीका क्यों अख्तियार किया.  क्या उन्हें  भरोसा था कि जिस जगह पर बच्चों को वह लावारिस छोड़कर जा रहे  है, वहां से उसकी किस्मत पलट जाएगी.  दरअसल, यह  खबर बिहार से निकलकर आई है.  जानकारी के अनुसार पटना में राजीव नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 18 में शनिवार सुबह उस समय हलचल मच गई, जब एक जिम के दरवाजे पर टंगे थैले  से बच्चे  के रोने की आवाज आने लगी.  लोगों ने जब पास जाकर देखा तो पता चला कि थैले  में एक  नवजात बच्ची थी.  

सफ़ेद रंग के झोले में नवजात बच्ची टंगी हुई थी 

कोई अज्ञात सुबह- सवेरे थैला टांग  कर फरार हो गया था.  हालांकि मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज से बच्ची को छोड़कर जाने वाले की पहचान की जा रही है.  पुलिस ने बताया कि नवजात को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है.  बताया जाता है कि जिम के मालिक सुबह 7:00 बजे पहुंचे थे.  वहां पहुंचने पर उन्होंने पाया कि जिम के दरवाजे पर ताला लगाने वाली कुंडी में प्लास्टिक के बोर वाले  एक सफेद रंग के  थैला टंगा है.  थैली के अंदर से बच्ची के रोने की आवाज आ रही थी.  उन्होंने थैला खोलकर देखा तो पाया की थैली में नवजात बच्ची है.  इसे वह हैरान रह गए. 

भीड़ जुटी और पुलिस को सूचना दी गई ,फिर क्या हुआ ?
 
बाद में वहां भीड़ जुट गई और घटना की सूचना पुलिस को दी गई.  जिम संचालक की पत्नी ने ममता दिखाते हुए बच्ची को दूध पिलवाया.  फिर पुलिस पहुंची और बच्ची को थाना ले गई.  इस बीच जिम  संचालक की पत्नी सहित अन्य लोग  थाना पहुंचे.  जिम संचालक की पत्नी ने नवजात को गोद लेने की इच्छा जताई.  उन्होंने बताया कि उनके दो बच्चे है.   उधर, पुलिस ने बच्ची को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है.  पुलिस ने संचालक को गोद लेने की  कानूनी प्रक्रिया पूरी करने का सुझाव दिया.  बताया जाता है की बच्ची को डॉक्टर को भी दिखाया गया.  बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो