टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : साल का सबसे बड़ा ऑनलाइन सेल यानि कि Amazon का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल जल्द ही दस्तक देने वाला है. इस मेगासेल में कस्टमर्स को स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, फैशन, होम अप्लायंसेज और किचन आईटम्स पर भी भारी छूट मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है. साथ ही हर बार की तरह इस बार भी Amazon के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के लिए प्लस मेम्बर्स को अर्ली एक्सेस दिया जाएगा यानि की 24 घंटे पहले उनके लिए सेल शुरू हो जाएगी.
इस सेल में न सिर्फ बम्पर ऑफर्स देखने को मिलेंगे बल्कि SBI बैंक के कार्ड से भी आपको भारी छूट मिलेगी. असल में इस सेल में कंपनी ने SBI से टाई उप करके 10 प्रतिशत से लेकर 30 पार्टीशत तक की छूट देने का दावा किया है. साथ ही SBI कार्ड से पेमेंट करने पर नो कोस्ट EMI की भी सुविधा दी जाएगी. साथ ही amazon pay ICICI क्रेडिट कार्ड पर भी अच्छा डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है.
इसके अलावा अमेजन सेल के लिए कंपनी के मोबाइल ऐप पर अलग से एक पेज तैयार किया गया है जिसे देखने से पता चलता है कि सेल के दौरान ग्राहकों को 8pm डील्स, ब्लॉकबस्टर डील्स, ट्रेंडिंग डील्स, ब्लॉकबस्टर डील्स विद एक्सचेंज और टॉप 100 डील्स का बेनिफिट मिलेगा.
साथ ही स्मार्टफोन में Apple, Samsung, iQOO, OnePlus जैसे ब्रैंड्स पर बम्पर छूट मिलने वाली है. इनपर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल सकता है. ग्राहकों के लिए HP, Samsung, boAt और Sony जैसे पॉपुलर ब्रांड्स के इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 80% तक की छूट उपलब्ध होगी. वहीं LG, Samsung, Haier और Godrej जैसे बड़े ब्रांड्स के होम अप्लायंसेज पर 65% तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा Sony, Samsung, LG और Xiaomi जैसे ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी और प्रोजेक्टर पर 65% तक की छूट मिलेगी, साथ ही कूपन डिस्काउंट, नो कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठाया जा सकेगा.
Recent Comments