पटना(PATNA): 2024 लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी बिहार में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करेगी. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2024 के लोकसभा चुनाव को 2025 बिहार विधानसभा चुनाव का ट्रेलर माना है. पिछले दो दशक से भारतीय जनता पार्टी बिहार में नीतीश कुमार या लालू प्रसाद यादव के बरअक्स खड़े होने वाले एक चेहरे की कमी से जूझ रही है और यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी के लिए कहीं ना कहीं नीतीश कुमार भी एक मजबूरी बन गए थे, लेकिन नीतीश कुमार ने जिस तरीके से दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी को बिहार की सत्ता से बेदखल किया और उसके बाद से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने यहां तक कि अमित शाह ने नीतीश कुमार के खिलाफ तल्ख मिजाज दर्शाया है. उसके बाद से इसकी गुंजाइश समाप्त होती दिख रही है कि अब भारतीय जनता पार्टी और जदयू के बीच कुछ सुलह समझौता भविष्य में हो सकता है. लिहाजा भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में भी नीतीश कुमार के बरक्स खड़े होने वाले एक चेहरे की तलाश शुरू कर दी है. 2024 चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपने मिशन 2024 का आगाज बिहार के सीमांचल से किया है और इसी दौरान सभी विधायकों, सांसदों, केंद्रीय मंत्रियों से मंथन के बाद यह तय किया गया है कि अगर बिहार में नीतीश कुमार को करारा जवाब देना है तो उनके टक्कर का चेहरा तलाशना होगा और भाजपा के सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कोर कमेटी की बैठक में ही यह तय कर लिया है कि लोकसभा चुनाव और उसका परिणाम ही तय करेगा कि 2025 में भारतीय जनता पार्टी के तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा. सीमांचल के किशनगंज के बैठक में यह ऐलान कर दिया गया है कि 2024 के चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी बिहार में अपने मुख्यमंत्री पद के चेहरे का एलान भी कर देगी.