टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पिछले 3 दिनों से झारखंड में मानसून कमजोर पड चुका है. हालंकी पिछले 24 घंटे यानी शुक्रवार के दिन झारखंड में बारिश का नहीं लेकिन वज्रपात का व्यापक असर देखा गया जहां अलग-अलग जिलों में वज्रपात की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई.वहीं 19 लोग घायल हो गए है.आज भी झारखंड में मौसम का मिलाजुला असर देखने को मिलेगा.

 इस दिन से राहत की उम्मीद 

मौसम विभाग की माने तो आज यानी 19 जुलाई से 22 जुलाई तक झारखंड में बारिश का हल्का फुल्का असर देखने को मिलेगा. 23 और 24 जुलाई को झारखंड में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.हालांकी कम बारिश और धूप निकलने की वजह से झारखंड में लोग अब उमस वाली गर्मी की मार झेल रहे है

ख़ूब सता रही है उमस वाली गर्मी

मौसम विभाग के माने तो मानसून का ट्रफ़ झारखंड और बंगाल के रास्ते बिहार में प्रवेश कर चुका है जिसकी वजह से झारखंड के लोगों को अब बारिश से राहत मिल चुकी है. हलांकि कुछ जिलों में बूँदाबंदी और हल्की बारिश देखी जा रही है. वही कभी धूप तो कभी रिमझिम बारिश की वजह से झारखंड के लोग अब उमस वाली गर्मी की मार झेल रहे है.रुक रुककर हो रही है बारिश और बीच-बीच में निकलने वाली धूप लोगों को खूब सता रही है.

पढ़े कोल्हान प्रमंडल के मौसम का हाल

कोल्हान प्रमंडल के जिलों की बात की जाए तो पिछले 3 दिनों से यहां के लोगों को बारिश से राहत मिली.हालांकी बीच-बीच में हल्की फुल्की रुक-रुककर बारिश हो रही है.जिसका खास असर नहीं देखने को मिल रहा है. वही बीच-बीच में रुक रुककर बारिश और धूप की आंख मिचौली से लोग परेशान हो रहे है.

फिलहाल तीन-चार दिनों तक झारखंड के तापमान में नहीं होगा कोई बड़ा बदलाव

वही झारखंड के तापमान की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में झारखंड के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई भी बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. वही मौसम विभाग की माने तो आनेवाले अगले तीन-चार दिनों तक इसमें कोई भी बदलाव नहीं होगा.आज झारखंड का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जतायी गयी है.

पढ़े अपने जिले का तापमान 

राजधानी रांची के मौसम अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस की संभावना है.जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.धनबाद में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहेगा. डाल्टनगंज में अधिकतम 32 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री,जबकि देवघर में अधिकतम 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस,तो वहीं मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.वहीं मैक्लूसकीगंज का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री जा सकता है.