पटना(PATNA): विधानसभा चुनाव अब बेहद करीब हैं और राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. सभी दल अपनी रणनीतियों में जुटे हुए है. इसी बीच इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा, जो 17 अगस्त से शुरू हुई थी, का समापन बीते दिन हुआ.यात्रा के समापन के बाद का सबसे दिलचस्प नज़ारा उस समय सामने आया जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ठुमका लगाते और रील बनाते हुए दिखे. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गया.

रोहिणी आचार्य की प्रतिक्रिया

तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने भी सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.उन्होंने लिखा सबसे कीमती है चेहरे की प्यारी सी मुस्कान, भांजा है अपने मामा जी की जान.उनकी यह पोस्ट तेजस्वी के परिवारिक रिश्तों और उनके सहज व्यक्तित्व को उजागर करती है.

राजनीतिक मायने

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह अंदाज़ तेजस्वी यादव की युवा मतदाताओं से कनेक्ट करने की रणनीति का हिस्सा हो सकता है.जहाँ समर्थक इसे उनके सरल और अपनत्व भरे व्यवहार का प्रतीक बता रहे हैं, वहीं विपक्ष इसे गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास मान रहा है.