पटना(PATNA):राष्ट्रीय जनता दल के भीतर खींचतान तेज होती दिख रही है. राज्यसभा सांसद संजय यादव को लेकर लालू परिवार में ही जंग छिड़ गई है. हाल ही में तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा के दौरान एक फोटो वायरल हुआ, जिसमें संजय यादव को तेजस्वी की गाड़ी की पहली सीट पर बैठे देखा गया. इस तस्वीर के बाद लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने संजय यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और सोशल मीडिया पर लगातार तीखे पोस्ट कर रही है.
रोहिणी-तेज प्रताप आमने-सामने
रोहिणी आचार्य के समर्थन में उनके बड़े भाई और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव भी उतर आए है उन्होंने संजय यादव पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि रोहिणी आचार्य ने माता-पिता के लिए जो त्याग किया है, वह इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगा. तेज प्रताप ने चेतावनी दी कि अगर उन पर किसी ने उंगली उठाई तो उनका "सुदर्शन चक्र" चलेगा.
विवाद ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है
लालू परिवार के भीतर इस नए विवाद ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. एक तरफ रोहिणी आचार्य लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर कर रही हैं, वहीं तेज प्रताप का बयान मामले को और तूल देता नजर आ रहा है. अब देखना होगा कि तेजस्वी यादव इस परिवारिक विवाद को कैसे संभालते है.
Recent Comments