रांची(RANCHI): हाल के दिनों में डेटिंग एप का चलन बढ़ा हुआ है. जहां युवा-युवती एक दूसरे की सारी जानकारी साझा कर दे रहे हैं. इस डेटिंग एप पर कई ऐसी लड़कियां भी शामिल है. जो लड़को को झूठे प्यार के झांसे में फंसा कर उनसे पैसे ऐंठ रही है. एक ऐसा ही मामला रांची में देखने को मिला. एक लड़का डेटिंग एप पर लड़की के साथ बातचीत कर रहा था. इस बीच ही एक दिन बातचीत में लड़की ने घूमने के लिए बोला. इसके बाद दोनों निकल गए फिर जो हुआ इसे देख कर लड़के के पैर के नीचे से जमीन खिसक गयी.

दरअसल रांची के रातू रोड के रहने वाले सत्यजीत ने टिंडर नाम के एक एप पर अपनी आईडी बनाई. इसके बाद उसे एक लड़की मिली. दोनों में दो दिन खूब बात हुई. शुरूआत में चैटिंग हुई इसके बाद बात फोन कॉल तक पहुंची और दोनों बात करने लगे. लड़की को भरोसा हो गया कि लड़का उसके जाल में पूरी तरह से फंस गया है.

इसके बाद लड़के को लड़की ने कहा कि चलो कहीं घूमते है. रांची में कई जगहों पर खूब दोनों घूमे. इस दौरान वह मेन रोड स्थित बार लेकर गयी और लड़के को बोला कि यह उसके जान पहचान का है. चलो यहां वह खर्चा करेगी. इसके बाद फिल लड़की ने करीब 10 हजार रुपये का शराब ऑर्डर की. जब बिल पेमेंट करने का टाइम आया तो बाथरूम जाने की बात कहकर फरार हो गई.

जब युवक को शक हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी की जांच की तो पाया कि बार में किचेन के रास्ते लड़की फरार हो गई. पुलिस ने लड़के को पूछताछ के बाद घर भेज दिया.