TNP DESK- झारखंड के बोकारो जिले में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा के जंगली क्षेत्र में बुधवार की सुबह पुलिस और भाकपा माओवादी संगठन के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस ने दोनों के शव भी बरामद कर लिए हैं. वहीं, भाकपा माओवादी के साथ मुठभेड़ में कोबरा-209 बटालियन का एक जवान भी घायल हो गया है. घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है.
वहीं इस मामले में बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया है मुठभेड़ अभी भी जारी है. झुमरा और लुगू पहाड़ी के बीच वाले इलाके में मुठभेड़ चल रही है.
Recent Comments