Tnp DESK: बिहार के समस्तीपुर में एक बार फिर निगरानी की टीम ने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. निगरानी की टीम ने समस्तीपुर महिला थाना प्रभारी को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है.  SI पुतुल कुमारी को निगरानी की टीम ने 20000 घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. लेकिन, थानाध्यक्ष ने केस दर्ज नहीं किया और फिर पीड़ित महिला को थाने बुलाकर मामले में कार्रवाई करने के लिए रिश्वत की मांग की . इसके बाद पीड़ित महिला के परिजन राजीव रंजन ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई.  निगरानी विभाग ने जब मामले की जांच की तो मामला सही पाया गया. इसके बाद विजिलेंस की टीम ने महिला दरोगा को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार किया.