टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पाकिस्तान के क्वेटा में मंगलवार की रात एक बड़ा विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में 22 लोगों की मौत हो गई है. दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. पाकिस्तान के क्वेटा में एक रैली के दौरान यह विस्फोट हुआ है. बम विस्फोट काफी शक्तिशाली था. ताजा जानकारी के अनुसार कई लोग गंभीर हालत में हैं.

बम विस्फोट के बारे में जानिए विस्तार से

ताजा जानकारी के अनुसार क्वेटा के शाहवानी स्टेडियम में बलूचिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार अताउल्लाह मेंगल की पुण्यतिथि पर एक रैली निकाली गई.काफी संख्या में लोग इस रैली में शामिल थे. तभी एक जोरदार धमाका हुआ. बताया जा रहा है कि फिदायीन हमले किए गए हैं. सुसाइड अटैक जिसे कहा जा सकता है.

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार हमलावर बिना दाढ़ी वाला था.उसकी उम्र 35 से 40 साल के बीच रही होगी. उसके पास लगभग 8 किलो विस्फोटक था. घायलों में पूर्व सांसद अहमद नवाज और पार्टी नेता मूसा बलोच भी शामिल हैं. यह हमला बलूचिस्तान नेशनल पार्टी के नेता पर किया गया है. मालूम हो कि बलूचिस्तान में पाकिस्तान से आजाद होने का आंदोलन चल रहा है. इससे पहले भी मार्च महीने में बलूचिस्तान नेशनल पार्टी के नेता पर हमला हुआ था.