टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दर्दनाक खबर राजस्थान के जयपुर से सामने आ रही है. जहां मानसिंह एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में भीषण आग लग गई. इस आगलगी में आठ मरीजों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना को लेकर बताया जा रहा कि सवाई मानसिंह एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में रविवार रात करीब 11:30 बजे हुई. अचानक धुआँ उठने लगा. आग तेज़ी से फैली और इतनी फैल गई कि आग पर काबू पाने से पहले ही आठ मरीजों की मौत हो गई.

मशीनों पर लगा प्लास्टिक पिघलने लगा

आग की खबर फैलते ही इलाके में दहशत फैल गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. पुलिस और दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगते ही आईसीयू में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर जैसे उपकरण धीरे-धीरे पिघलने लगे और मरीज़ों की मौत हो गई. शुरुआत में मृतकों की संख्या छह थी, फिर बढ़कर आठ हो गई.

शॉर्ट सर्किट का संदेह

मौके पर मौजूद अस्पताल के अधिकारियों को आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने का संदेह है. यह पता लगाने के लिए जाँच शुरू कर दी गई है कि किसकी लापरवाही के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी मामले का संज्ञान लिया है.

वहां भर्ती मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि उन्होंने आग और धुएँ की सूचना करीब 20 मिनट पहले ही दे दी थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों की चिंता को गंभीरता से नहीं लिया. आग ने जल्द ही आठ लोगों की जान ले ली.

पीएम मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, "राजस्थान के जयपुर स्थित एक अस्पताल में आग लगने से हुई जान-माल की हानि बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएँ उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया." घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.