रांची (RANCHI) : गुरूवार की सुबह पलामू में हुए मुठभेड़ के बाद झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है. वहीं संवेदनशील इलाकों में सघन अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षा बल जंगलों में नक्सली ठिकानों में जुटे हैं. वहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों से सहयोग करने की अपील की है.
बताते चलें कि बुधवार की देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के केदल गांव के पास TSPC के टॉप कमांडर शशिकांत के दस्ते के साथ भीषण मुठभेड़ हुई. जिसमें दो जवान शहीद हो गए. वहीं एक की हालत गंभीर है. उसका इलाज MMCH में किया जा रहा है. इस पूरे मुठभेड़ पर पलामू DIG नौशाद आलम ने बताया कि पलामू के मनातू इलाके में टीम सर्च अभियान चला रही थी. इसी बीच TSPC के शशिकांत के दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ करीब 15 मिनट तक चली जिसके बाद सर्च अभियान चलाया जा रहा है. मुठभेड़ के बीच नक्सली जंगल का फायदा उठा कर भाग निकले. जिसके बाद पुलिस पूरे इलाके क घेराबंदी कर सर्च अभियान चला रही है. मुख्यालय से अतिरिक्त जवानों को भेजा गया है.
जानिए मुठभेड़ की पूरी कहानी
बताया जा रहा है कि जगह-जगह करम पर्व मनाया जा रहा था. इसी बीच पलामू एसपी को टीएसपीसी नक्सली संगठन के शीर्ष कमांडर शशिकांत की गतिविधियों की जानकारी मिली. बताया गया कि वह मनातू के केदल जंगल स्थित अपने घर पूजा करने पहुंचा है. इसके बाद नक्सल ऑपरेशन शुरू किया गया. एसपी जिला मुख्यालय से क्यूआरटी के साथ ऑपरेशन के लिए रवाना हुए. शशिकांत के गांव पहुंचे. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई. लेकिन जैसे ही टीम उसके घर के पास पहुंची, नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.
इसके बाद जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई तेज कर दी. सामने से एके47 जैसे घातक हथियारों से गोलियां चलाई जा रही थीं. इसमें पहली गोली एएसपी के बॉडीगार्ड को लगी. इसके बाद भी वह लड़ते रहे. मोर्चे पर डटे रहने के कारण उन्हें ज्यादा गोलियां लगीं. बताया जा रहा है कि करीब 9 गोलियां उस जवान को लगीं. इसके बाद एक और जवान को सीधे सिर में गोली लगी. जिससे वे दोनों शहीद हो गए. वहीं एक जवान घायल है, जिसका इलाज पलामू के एमएमसीएच में चल रहा है.
Recent Comments