टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड के पेंशनधारियों के लिए राहतभरी खबर है. दरअसल राज्य के वृद्ध, विधवा और दिव्यांग पेंशनभोगियों को एक साथ तीन महीने की पेंशन एक साथ दी जाएगी. इसके लिए सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने लगभग पूरी तैयारी कर ली है. अगले जुलाई के तीसरे सप्ताह से पेंशनधारियों के खाते में तीन महीने की पेंशन राशि यानी कि 3 हजार रुपये मिलेगी.

बताते चलें कि झारखंड में अप्रैल 2025 से पेंशन बकाया था. लेकिन अब केंद्र सरकार ने अपनी हिस्सेदारी का भुगतान कर दिया है. जिससे राज्य में कुल 11,75,646 पेंशनभोगियों को अब तीन माह की राशि दी जाएगी. गौरतलब है कि झारखंड के 8,99,076 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन, जबकि 2,51,173 लोगों को विधवा पेंशन और 25397 लोगों को दिव्यांग पेंशन मिलेगी. पेंशनभोगियों को ये राशि अप्रैल से जून तक की पेंशन मिलेगी.

गौरतलब है कि पेंशन योजना केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लाभार्थियों के लिए संयुक्त रूप से संचालित की जाती है. केंद्र सरकार ने अपने हिस्से की पेंशन राशि उपलब्ध करा दी है. केंद्र सरकार ने पेंशन मद में 119 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं. ज्ञात हो कि पेंशन योजना के तहत पेंशनभोगियों को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाते हैं. इनमें से 200 रुपये केन्द्र सरकार और 800 रुपये राज्य सरकार द्वारा दिये जाते हैं.

वृद्धा पेंशन योजना भारत सरकार द्वारा संचालित एक योजना है, जिसका उद्देश्य गरीब और असहाय बुजुर्ग नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. इस योजना के तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों को मासिक पेंशन के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.