TNP DESK- राजधानी रांची में एक बार फिर ईडी की टीम ने दबिश दी है. मंगलवार सुबह से ईडी की टीम अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है . बताया जा रहा है कि ये छापेमारी जमीन से जुड़े मामलों में की जा रही है. कांके रिसॉर्ट, र्अशोक नगर, डोरंडा स्थित शुक्ला कॉलोनी और रातू रोड इलाके सहित कई जगहों पर रेड जारी है.
Recent Comments