टीएनपी डेस्क - पहलगाम आतंकी हमले के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. सुरक्षा बलों ने हमले में शामिल दो आतंकियों के घरों को विस्फोट कर उड़ा दिया है. आसिफ शेख और आदिल दोनों के घरों को विस्फोट कर उड़ा दिया गया है. हमले के बाद इन आतंकियों ने जो वीडियो बनाए थे उसमें आसिफ और आदिल शामिल था. पहलगाम आतंकी हमले में कुल 26 लोगों की हत्या कर दी गई थी.
पहलगाम आतंकी हमले के आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी
ताजा जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई लगातार जारी है. अभी दो आतंकियों के घरों को उड़ाया गया है. इसके बाद दो अन्य को सबक सिखाया जाएगा. ताजा जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और पुलवामा में सुरक्षा बलों ने यह कार्रवाई की है. गुरी इलाके में लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी आदिल का घर था. उसे विस्फोट कर उड़ा दिया. 2018 में आदिल पाकिस्तान गया था वहां उसने आतंक फैलाने का प्रशिक्षण लिया था. बताया जा रहा है कि आदिल ही आतंकवादियों को पहलगाम के बैसरन घाटी तक पहुंचा. जैश ए मोहम्मद का आतंकी रहा है. आसिफ शेख दक्षिण कश्मीर का रहने वाला है उसके घर को भी उड़ाया गया है.
आसिफ और आदिल दोनों फरार चल रहा है. सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है. विस्फोट से पहले वहां के आसपास के भरोसे लोगों को पहले ही हटा दिया गया था.
Recent Comments