रांची (RANCHI): झारखंड पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी खबर आई है. राज्य की प्रभारी डीजीपी तदाशा मिश्रा को प्रोन्नति देकर डायरेक्टर जनरल (DG) रैंक प्रदान किया गया है. तदाशा मिश्रा 1994 बैच की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं और अपने लंबे करियर में उन्होंने पुलिस विभाग में कई अहम जिम्मेदारियाँ संभाली हैं. उनकी पदोन्नति को राज्य पुलिस बल के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि इससे नेतृत्व स्तर पर मजबूती और अनुभव दोनों में वृद्धि हुई है.
DG रैंक मिलने के बाद झारखंड पुलिस में अब कुल चार अधिकारी इस पद पर मौजूद हैं. इनमें अनिल पालटा, प्रशांत सिंह, मनविंदर सिंह भाटिया और अब नई प्रोन्नत DG तदाशा मिश्रा शामिल हैं. नई सूची जारी होने के बाद पुलिस मुख्यालय में भी सकारात्मक माहौल देखने को मिला है. माना जा रहा है कि तदाशा मिश्रा के अनुभव का सीधा लाभ राज्य की कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यों को मिलेगा.

Recent Comments