टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाने के अगले ही दिन केंद्र सरकार ने भारत के सबसे बड़े यूट्यूब चैनल 4पीएम पर भी बैन लगा दिया है. बताते चलें कि देशभर में समाचार पोर्टल में 4पीएम चौथे शीर्ष स्थान पर है. इस चैनल के 70 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं. 4पीएम यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान समर्थक एजेंडा चलाने का आरोप लगा है.
देश के किसी बड़े यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगाने की यह पहली घटना है. इससे पहले पहलगाम आतंकी हमले के बाद सूचना एवं प्रसारण विभाग ने न्यूज़ चैनलों के लिए नई एडवाइजरी जारी की थी. केंद्र सरकार के इस फ़ैसले के बाद यूट्यूब चैनलों पर कंटेंट को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. 4पीएम चैनल पर प्रतिबंध लगाने से पता चलता है कि अब भारत के यूट्यूब चैनलों पर भी कार्रवाई शुरू हो गई है.
बताते चलें कि एक दिन पहले ही सरकार ने शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल सहित 16 चैनलों पर बैन लगाया था. प्रमुख नामों के अलावा इन चैनलों में डॉन न्यूज, समा टीवी, एआरवाई न्यूज और जियो न्यूज जैसे कई बड़े मीडिया हाउस शामिल हैं. गृह मंत्रालय की सिफारिशों के बाद भारत सरकार ने सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठी और गलत सूचना फैलाने के लिए इन पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाया.
Recent Comments