गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह के तिसरी अंचल कार्यालय में मारपीट, पथराव व तोड़फोड़ की घटना के बाद आईजी माइकल राज घटना पहुंचे. घटना का जायजा लेने के बाद आगे की कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना निंदनीय है. घटना को अंजाम देने में जिसका भी हाथ होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.
बताते चलें कि गिरिडीह के तिसरी अंचल कार्यालय के पास कई दिनों से किसान जनता पार्टी के नेतृत्व में धरना पर बैठे लोगों का धैर्य जवाब दे गया और वे अपनी मांगों को लेकर आक्रामक हो गए. लोग अंचल कार्यालय से इतने नाराज थे कि वे अंचल अधिकारी के कक्ष में घुस गए और अपनी मांगों को लेकर आक्रामक हो गए. कुछ ही देर में वहां का नजारा बदल गया और लोगों ने तोड़फोड़ और पथराव शुरू कर दिया जिसमें किसान जनता पार्टी के अवधेश सिंह समेत एक महिला और एक अधिकारी घायल हो गए.
इस सबके पीछे धरना पर बैठे लोगों का कहना था कि तिसरी अंचल अधिकारी अखिलेश कुमार की मनमानी के कारण ऐसा हुआ है. अगर समय रहते उनकी मांगें पूरी कर दी जातीं तो यह घटना कभी नहीं होती, लेकिन कई दिनों से किसान जनता पार्टी के नेतृत्व में धरना पर बैठे ग्रामीणों का आज धैर्य जवाब दे गया और बड़ी घटना घट गई.
बहरहाल, किसान जनता पार्टी के लोगों द्वारा की गई घटना समाज के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं है. अगर उनकी मांगें तिसरी अंचल अधिकारी द्वारा पूरी नहीं की जाती तो वे उपायुक्त को पत्र लिखकर धरना दे सकते थे, अगर उनकी मांगें उपायुक्त द्वारा पूरी नहीं की जाती तो वे न्यायालय जा सकते थे, लेकिन कानून को अपने हाथ में लेना किसान जनता पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित हुआ है. आपको बता दें कि किसान जनता पार्टी के नेता अवधेश सिंह पूरे तिसरी अंचल के रैयतों के रजिस्टर 2 की प्रति की मांग कर रहे थे, जो उन्हें अंचल कार्यालय द्वारा कुछ हद तक उपलब्ध कराया गया था, लेकिन वे इससे संतुष्ट नहीं थे और उनकी मांग थी कि तिसरी अंचल के अंतर्गत आने वाले सभी रैयतों के खतियान और रजिस्टर 2 की फोटोकॉपी उपलब्ध कराई जाए. जब तिसरी अंचल अधिकारी ने इस संबंध में मना कर दिया तो मामला बढ़ गया और अंचल कार्यालय में पथराव शुरू हो गया, इतना ही नहीं अंचल अधिकारी के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
आनन-फानन में पुलिस बल पहुंचा और धरना पर बैठे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया जिसमें कई लोग घायल हो गए, लेकिन सबसे ज्यादा घायल अवधेश सिंह खुद हैं. साथ ही एक महिला और एक अधिकारी भी घायल हैं, जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है.
अब देखना यह है कि किसान जनता पार्टी के किन लोगों पर पुलिस आरोप लगाती है और किन्हें गिरफ्तार करती है. हालांकि सूत्रों से यह बात सामने आ रही है कि कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ चल रही है. इस दौरान एसडीएम धनंजय राम और तिसरी थाना प्रभारी भी मौजूद थे.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक
Recent Comments