टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : निवेश के विचार से हमें अलग-अलग इन्श्योरेन्स कॉम्पनियों का ख्याल आता है और इसी कड़ी में सहारा का नाम अगर आ गया तो कई लोगोंं का खून तक खौलने लगता है. दरअसल भारत में लाखों लोगों ने सहारा इंडिया ग्रुप की अलग-अलग स्कीमों में पैसे जमा किए थे. उस वक़्त इन स्कीमों में लोगों को अच्छे रिटर्न यानी मुनाफे का वादा किया गया था. हालांकि, समय के साथ सहारा ग्रुप पर तरह-तरह के आरोप लगे और लोगों के पैसे फंसते चले गए. बहुत से लोगों ने अपनी जिंदगी की बचत सहारा में निवेश की थी, लेकिन उन्हें अब तक पैसा वापस नहीं मिला है. वहीं, अब इन परेशान निवेशकों के लिए एक राहत की खबर आई है. निवेशकों का पैसा ऑनलाइन वापस हो रहा है.

भारत सरकार ने अब सहारा रिफंड की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल और ट्रांसपेरेंट बना दिया है. अब निवेशकों को ऑफिस के चक्कर नहीं लगाना है. एजेंट के पीछे भी नहीं भागना पड़ेगा. आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. यहां यह भी देख सकते हैं कि आपको आपका पैसा कब और कैसे मिलेगा. सरकार ने खास पोर्टल mocrefund.crcs.gov.in काफी पहले शुरू कर दिया था.

इस पोर्टल पर दर्ज करें क्लेम

यह पोर्टल उन निवेशकों के लिए है, जिनकी पुरानी क्लेम एप्लीकेशन में पेमेंट फेल्योर या डॉक्यूमेंट संबंधी खामियां बताई गई थी. जिन लोगों को CRCS की ओर से इन कमियों की जानकारी दी गई है, वे अब दोबारा लॉगिन कर अपनी जानकारी अपडेट कर सकते हैं.

इसके बाद क्लेम प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया जा सकता है. हालांकि, जो निवेशक पहली बार आवेदन कर रहे हैं, उन्हें इसके लिए अलग पोर्टल mocrefund.crcs.gov.in पर जाकर नया रजिस्ट्रेशन करना होगा और वहीं से क्लेम फॉर्म भरना होगा.

यह नया पोर्टल खास तौर पर उन निवेशकों के लिए बनाया गया है जिनकी पिछली क्लेम एप्लिकेशन में पेमेंट फेल्योर या दस्तावेज़ संबंधी त्रुटियां पाई गई थीं. जिन्हें CRCS की ओर से इन कमियों के बारे में सूचित किया गया है, वे अब फिर से लॉगिन कर अपनी डिटेल्स में सुधार कर सकते हैं. जानकारी अपडेट करने के बाद वे दोबारा क्लेम प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं.

रिफंड स्टेटस ऐसे देखें : 

1. सबसे पहले पोर्टल mocrefund.crcs.gov.in पर जाएं.
2. Depositor Login विकल्प पर क्लिक करें.
3. अपना आधार नंबर या सहारा रसीद नंबर दर्ज करें.
4. मोबाइल नंबर डालकर OTP के माध्यम से लॉगिन करें.
5. अब स्क्रीन पर आपका रिफंड स्टेटस दिखाई देगा.
6. अगर किसी जानकारी में गलती है, तो पोर्टल पर ही आवेदन फॉर्म अपडेट करने का विकल्प उपलब्ध है. इसके साथ ही भुगतान का तरीका (जैसे बैंक ट्रांसफर या NEFT) भी ऑनलाइन देखा जा सकता है.