टीएनपी डेस्क: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिये अच्छी खबर है. दरअसल बिहार के पॉलिटेक्निक संस्थानों में वैकेंसी निकाली गई है. यह वैकेंसी HOD के पदों पर निकाली गई है. बता दे कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 218 पदों को भरा जाएगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 2 सितंबर से शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2025 तक है. उम्मीदवार ऑफ़िशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ज़रूरी योग्यता 

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में बैचलर या मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा एचडी की डिग्री भी जरूरी है. साथी आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में काम करने का एक्सपीरियंस होना चाहिए. 

आयु सीमा 

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 33 वर्ष रखी गई है.

चयन प्रक्रिया 

उम्मीदवार का सिलेक्शन दो चरणों में होगा. पहले उम्मीदवार को स्किल टेस्ट देना होगा. फिर स्किल टेस्ट में पास उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिये बुलाया जायेगा. 

कितनी मिलेगी सैलरी 

सिलेक्टेड उम्मीदवार को हर महीने 1,31,400 सैलरी दी जाएगी.

ऐसे करें आवेदन 

सबसे पहले BPSC की  वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं.

अब होमपेज पर जाकर APPLY लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें.

अब माँगे गये सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.

फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें