बक्सर(BUXER): बिहार के बक्सर जिले से एक बहुत ही हैरान करने वाली खबर सामने आई है जहां पास्ता खाने के खराब एक ही परिवार के साथ लोग बीमार हो गए.जिनको साथ-साथ में इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल में भारती कराया गया जहां इलाज के दौरान पिता और पुत्र की मौत हो गई.वही अन्य 5 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
पढ़े कहां का है पूरा मामला
आपको बतायें कि ये पूरा मामला है बिहार के बक्सर सदर प्रखंड के दहीवर गाँव का है. जहा शाम के समय में सभी महिलाएं और बच्चे एक साथ फास्ट फूड पास्ता खाया और इसके बाद और फिर घर में बना खाना खाया. देखते देखते सभी को उल्टी और दस्त शरू हो गया. सभी को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां जहाँ प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए चिकित्सको ने पीएमसीएच पटना रेफर किया लेकिन दो लोगों की मौत हो गई.
दो लोगों की मौत से गांव में पसरा मातम
घटना के बाद गांव में हाथ हडकंप मच गया है. बक्सर सदर डीएसपी गौरव पाण्डेय, इंडस्ट्रियल थाना पुलिस टीम घटना स्थल पहुच कर जांच में जुटी है. डीएसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दो लोगों की मौत और पांच लोग इलाजरत है.फॉरेंसिक जाँच टीम बुलाया गया है साथ ही घर में साक्ष्य इकट्ठा किया जा रहा है.
Recent Comments