रांची (RANCHI) : झारखंड कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फिर से दिल्ली रवाना हो गए. बताते चलें कि इससे पहले भी 11 जुलाई को कैबिनेट की बैठक हुई थी. मुख्यमंत्री पूर्वी क्षेत्रीय परिषद और कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के लिए 9 जुलाई की रात रांची आए और कैबिनेट बैठक के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे.
मालूम हो कि सीएम हेमंत अपने पिता शिबू सोरेन के इलाज के लिए लगातार दिल्ली में रह रहे है. सीएम हेमंत 22 जुलाई की शाम रांची आए थे. 23 जुलाई को वे झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। 24 जुलाई यानी कि आज सीएम ने कैबिनेट की बैठक की। उसके बाद वे फिर दिल्ली चले गए थे। ज्ञात हो कि 19 जून को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में गुरुजी के भर्ती होने के बाद से मुख्यमंत्री 24 जून से लगातार दिल्ली में ही रह रहे हैं.
Recent Comments