गिरिडीह (GIRIDIH) : भ्रष्टाचार के एक बड़े और चर्चित पुराने मामले में धनबाद एसीबी की टीम ने गिरिडीह में बड़ी कार्रवाई की है. नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला निवासी पीरटांड़ प्रखंड के कर्मी प्रदीप गोस्वामी उर्फ प्रदीप दास के घर पर छापेमारी की. इस दौरान डीएसपी के नेतृत्व में चार गाड़ियों में सवार धनबाद एसीबी के अधिकारी और जवानों ने प्रदीप गोस्वामी के घर पर छापेमारी की. फिलहाल कार्रवाई अभी जारी है.

अधिकारियों की टीम सरकारी कलर्क के दो मंजिला मकान के ऊपरी तल्ले पर है, वहीं पुलिस के जवान घर के प्रवेश द्वार पर तैनात है. एसीबी की टीम पूरे घर की तलाशी ले रही है. भारी बारिश के बीच पंजाबी मोहल्ला में हो रही कार्रवाई से आसपास के लोग भी हैरान हैं. जानकारी के अनुसार प्रदीप गोस्वामी फिलहाल जिले के पीरटांड़ प्रखंड में प्रतिनियुक्त हैं. लेकिन जब प्रदीप गोस्वामी गिरिडीह परिवहन विभाग में थे, उसी दौरान शहर के एक व्यक्ति ने प्रदीप गोस्वामी पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी. सूत्र बता रहे हैं कि इसी मामले की जांच में एसीबी की कार्रवाई चल रही है.

रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक