रांची (RANCHI) : मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में नौ एजेंडों पर मुहर लगी है. कैबिनेट बैठक में भू-राजस्व मंत्री दीपक बिरूवा, मंत्री हफीजुल हसन, मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, मंत्री योगेंद्र महतो मौजूद रहे.

इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

  • सभी 265 प्रखंडों के लिए शिक्षा प्रसार प्रसार पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे
  • झारखंड शिक्षा अवर सेवा के पदों में वृद्धि करने का प्रस्ताव पारित
  • 24 फरवरी से 27 मार्च के बीच आहूत होगा बजट सत्र
  • पुलिस महानिरीक्षक के चयन के लिए नियुक्ति नियमावली का गठन किया गया
  • एक समिति का गठन किया जाएगा जिसमें उच्च न्यायालय के दो सेवा निवृत जज भी होंगे, सेवानिवृत पुलिस महानिरीक्षक आरजीपीएससी के प्रमुख भी रहेंगे. आगे से पुलिस महानिरीक्षक का चयन राज्य में ही समिति के द्वारा कर लिया जाएगा. केंद्र को अनुषाएनएसए भेजने की जरूरत नहीं रहेगी कार्यक्रम पर.
  • उत्पाद विभाग के सदन प्रसाद को आर्थिक पदोन्नति देने का निर्णय