रांची(RANCHI): हेमंत कैबिनेट की बैठक 24 जुलाई को बुलाई गई है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. इसकी जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के द्वारा विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. "मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) की ओर से जानकारी दी गई है कि मंत्रिपरिषद की बैठक 20 जून को शाम 4 बजे झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी." कैबिनेट बैठक में सरकार की ओर से विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी. इसके लिए कई प्रस्ताव पहले से तैयार हैं.

गौरतलब है कि 11 जुलाई को कैबिनेट की बैठक हुई थी. मुख्यमंत्री पूर्वी क्षेत्रीय परिषद और कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के लिए 9 जुलाई की रात रांची आए और कैबिनेट बैठक के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री अपने पिता शिबू सोरेन की सेवा और स्वास्थ्य की देखभाल के लिए अभी भी दिल्ली में हैं. बताते चलें कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन की सेहत में तेज़ी से सुधार हो रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जल्द झारखंड लौट सकते हैं. हालांकि सीएम के लौटने की तिथी अभी तय नहीं है.