रांची (RANCHI) : रामगढ़ में जेएमएम नेता सह सीसीएलकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना को लेकर बताया जा रहा कि अपराधियों ने न्यू बिरसा के विस्थापित नेता संतोष सिंह के सिर व पैरों में गोली मारी. जिसके बाद गंभीर अवस्था में उन्हें इलाज के लिए रांची के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार वे आज यानी बुधवार की सुबह पुनर्वास स्थल पारगाढ़ा घर से ड्यूटी के लिए निकले थे. इसी दौरान पहले से हा घात लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इधर घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने भुरकुंडा-बरकाकाना रोड जाम कर दिया दिया है. साथ ही उत्पादन भी ठप करा दिया गया है.

Recent Comments