कोडरमा(KODERMA):शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा उस समय हुआ जब जवाहर नवोदय विद्यालय, कोडरमा के छात्रों से भरी पिकनिक बस कोडरमा घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए.सभी घायलों को तत्काल सदर अस्पताल कोडरमा में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और उनकी स्थिति स्थिर है.

 आधे दर्जन से अधिक बच्चे घायल

सूत्रों के अनुसार, बस में कुल 71 बच्चे और 2 शिक्षक सवार थे. छात्र नालंदा विश्वविद्यालय (बिहार) के शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे थे.यह भ्रमण पीएम श्री योजना के तहत आयोजित किया गया था.घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया.स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों और शिक्षकों को सुरक्षित निकाला गया.