रांची (RANCHI) : राजधानी रांची संत ज़ेवियर कॉलेज की एक छात्र ने  हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. छात्रा छत्तीसगढ़ की रहने वाली बताई जा रही है और वह रांची के संत ज़ेवियर कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई करती थी.

ऐसे में सोमवार की सुबह युवती ने लालपुर स्थित चंद्रप्रिया गर्ल्स हॉस्टल में अपने कमरे में फासी लगा ली है. हॉस्टल प्रबंधन को पता चलने के बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची.  पुलिस ने फौरन शव को अपने कब्जे में लिया. साथ ही मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है.

इस नोट में छात्रा ने अपनी आत्महत्या का कारण घरेलू परेशानियों और पारिवारिक विवादों को बताया है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और छात्रा के परिवार को सूचित कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.