देवघर (DEOGHAR) : बड़ी खबर देवघर से सामने आ रही है. जहां स्कूल बस ने कई गाड़ियों को रौंद दिया है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. स्कूल बस चालक की लापरवाही के कारण आज कई बच्चों की जान जा सकती थी. दरअसल आज सुबह संत जेवियर स्कूल की बस जिसमें 3 दर्जन से अधिक बच्चे बैठे थे. तेज रफ्तार से चल रही स्कूल बस ने नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन में पूल के पास सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटर को अचानक टक्कर मार दी और उसे आगे की ओर घसीटते हुए ले गई. स्कूली बच्चे अपने पिता के साथ स्कूटर पर बैठे थे. स्कूटर को टक्कर मारने के बाद बस ने एक टोटो को भी टक्कर मार दी.
टोटो के परखच्चे उड़ाने के बाद सामने से आ रही एक कार में जोरदार टक्कर मारते हुए बस रुक गई. बस जहां रुकी वहां से दो कदम पर बड़ा नाला है. अगर बस नही रुकती तो सभी सवार बच्चे नाला में गिर जाते, शायद बहुत बड़ा अप्रिय घटना घट जाती. लेकिन बच्चों को कुछ नही हुआ. बस द्वारा स्कूटी सवार को घसीटते की घटना में स्कूटी सवार इंजीनियर आलोक कुमार की मौत हो गयी. वहीं इनका बच्चा भी ज्यादा घायल हो गया जिसका, इलाज सदर अस्पताल में किया गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बस चालक को कब्जा में किया फिर बस से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि बस को खलासी चला रहा है. बस अगर नाला में गिर जाती तो सावन के माह में सभी ओर गमगीन माहौल रहता. सवाल उठता है कि इस घटना का जिम्मेवार कौन. फ़िलहाल पुलिस सभी पहलू पर जांच कर रही है.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
Recent Comments