गुमला (GUMLA) : बड़ी खबर गुमला से सामने आ रही है. जहां सदर अस्पताल के प्रथम तल पर संचालित एसएनसीयू (स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट) में तकनीकी खराबी आ गई है. जिसके कारण इलाजरत 28 बच्चों को सदर अस्पताल गुमला के डॉक्टरों ने रांची रिम्स रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार एसएनसीयू के वार्मर में इलेक्ट्रिक करंट नहीं होने के कारण मशीन काम नहीं कर रहा है. जिसके कारण सभी बच्चों को रेफर कर दिया गया है.

इस संबंध में डॉक्टर रुद्र कुमार ने कहा कि एसएनसीयू में समय से पूर्व जन्म  लिये बच्चे, लो बर्थ वेट के बच्चे होते है. जिन्हें एसएनसीयू में रखकर उनका समुचित डिवाइसों की मदद से इलाज किया जाता है. लेकिन एसएनसीयू की बिजली सप्लाई व्यवस्था के कारण डिवाइस काम नहीं कर रहा है. जिसके कारण रेफर किया जा रहा है. रेफर करने वालों में ऑक्सीजन, फोटोथेरिप व सेमसिस के बच्चे है. जिन्हें उक्त डिवाइस की अत्यंत आवश्यकता है. इस निमित बच्चों की रक्षा व देखभाल के लिए रेफर किया गया है.

सिविल सर्जन डॉ. शंभूनाथ चौधरी ने कहा कि बिजली सप्लाई में बाधा आने के कारण एसएनसीयू का डिवाइस काम नहीं कर रहा है. बच्चों की जान बचाने के लिए रेफर करना जरूरी था. इंजिनियर से बात हो गयी है, सदर अस्पताल गुमला पहुंचकर उसे दुरूस्त किया जायेगा. अगले आदेश तक एसएनसीयू ठीक होने तक बंद रहेगा.

रिपोर्ट-सुशील कुमार सिंह