TNP DESK- बिहार में चुनाव से पहले नौकरियों की भरमार निकली है. अलग-अलग विभाग में जमकर वैकेंसी निकल रही है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने अब वर्क इंस्पेक्टर के 1114 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर तक होगी. योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए.
आयु सीमा (Age Limit)
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए. रिजर्व्ड केटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
चयन रिटन एग्जाम के बेसिस पर होगा.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
सभी वर्ग के उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं
होम पेज पर दिए गए Latest Updates लिंक पर क्लिक करें.
अब डीटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें
इसके बाद मांगे गए डॉक्युमेंट्स अपलोड करें
अंत में आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म सब्मिट करें
अब फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रखें

Recent Comments