पलामू (PALAMU) : हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय भवन में गुरुवार को जिला स्तरीय कैंप कार्यालय लगाकर आम लोगों की समस्याएं सुनी गई. उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में आयोजित कैंप कार्यालय में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने आम लोगों की समस्याएं सुनीं तथा उनका समाधान किया. कैंप कार्यालय में 70 से अधिक आम लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर उपायुक्त शशि रंजन से सीधे मुलाकात की. आवेदनों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को हस्तांतरित किया तथा प्राथमिकता के तहत समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया.

समस्या के तत्काल समाधान की बात न होने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समयावधि के भीतर उसका समाधान करने का निर्देश दिया. कई मामलों में अधिकारियों को क्षेत्र में जाकर स्थल का भौतिक सत्यापन कर आवेदकों को समुचित लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया. कैंप कार्यालय में विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभाग से संबंधित आम लोगों की समस्याएं सुनीं तथा उनका समाधान किया. साथ ही उपायुक्त द्वारा निर्देशित व हस्तांतरित आवेदनों का निर्धारित समयावधि के भीतर समाधान करने की प्रक्रिया शुरू की गई. अनुमंडल कार्यालय भवन में कैंप कार्यालय को लेकर काफी चहल-पहल रही. स्थानीय लोगों में समस्याओं के समाधान को लेकर उत्साह का माहौल रहा.

उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि अनुमंडल स्तर पर आयोजित कैंप कार्यालय से स्थानीय लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है. पदाधिकारी उनके नजदीक पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. इससे आम लोगों के समय और पैसे की बचत हो रही है. साथ ही कैंप कार्यालय के अंतर्गत पदाधिकारी विभिन्न योजनाओं के तहत संचालित कार्यों और गतिविधियों का निरीक्षण कर रहे हैं. उपायुक्त स्वयं क्षेत्र का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इससे जिले के विकास कार्यों को गति मिल रही है.

कैंप कार्यालय में हुसैनाबाद लंबी गली निवासी दिव्यांग प्रह्लाद ठाकुर ने उपायुक्त के समक्ष बैटरी चालित वाहन की मांग की. उपायुक्त ने जिले में वाहन उपलब्ध होने के बाद उन्हें प्राथमिकता के आधार पर वाहन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. वहीं हैदरनगर निवासी रजी अहमद खान ने सरकारी जमीन की गलत बंदोबस्ती से संबंधित आवेदन दिया. उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया. पूर्णाडीह के सरोज राम ने पूर्वजों द्वारा बंटवारे की गई जमीन को जबरन हड़पने के प्रयास से संबंधित समस्याओं को उठाया. अनिका कुमारी ने बेदौलिया आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सेविका के चयन को रद्द करने से संबंधित समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष उठाया. साथ ही अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए 70 से अधिक लोगों ने सीधे तौर पर उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं को उठाया तथा इससे संबंधित आवेदन सौंपा. इन सभी पर उपायुक्त ने गंभीरता दिखाते हुए उनकी समस्याओं के समाधान की पहल की.

कई सेवाओं का मिला लाभ

उपायुक्त के कैंप कार्यालय में जिला, अनुमंडल, प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों से प्राप्त आवेदनों के आलोक में कई मामलों का त्वरित निष्पादन कर संबंधित व्यक्तियों को लाभ पहुंचाया गया. कैंप कार्यालय के तहत लोगों की समस्याओं को सुनकर उन्हें विभिन्न सेवाओं का लाभ दिया गया. कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्य रूप से परियोजनाओं एवं स्कीमों की जमीन को चिन्हित कर हस्तगत कराया गया तथा विवाद समाधान किया गया. साथ ही वन भूमि के बदले अन्य भूमि/सरकारी भूमि का हस्तांतरण, बिजली बिल माफी से संबंधित शिकायतों का समाधान, पेयजल समस्याओं का समाधान किया गया. इसके साथ ही मैया सम्मान योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, शल्य चिकित्सक पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना आदि योजनाओं के माध्यम से योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने की पहल की गयी. उपायुक्त ने हुसैनाबाद के आईटीआई एवं अनुमंडलीय अस्पताल का भी निरीक्षण किया.

उन्होंने दोनों संस्थानों के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने प्रखंड कार्यालय हैदरनगर का निरीक्षण किया. जबकि अपर समाहर्ता कुंदन कुमार ने अंचल कार्यालय हुसैनाबाद का निरीक्षण किया. दोनों अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान कई दिशा-निर्देश दिये. कैंप कार्यालय में उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, अनुमंडल, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.