पटना(PATNA): चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों मुख्य आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को कोलकाता से बिहार के गया लाया गया, जहां से उन्हें सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच पटना के लिए रवाना कर दिया गया है.

कड़ी सुरक्षा के बीच लाया जा रहा है बिहार

सूत्रों के मुताबिक, चार गाड़ियों के काफिले में सभी आरोपियों को ले जाया जा रहा है.ट्रांजिट रिमांड की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पटना पहुंचते ही सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जाएगी.इस हत्याकांड को लेकर बिहार पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, और अंततः कोलकाता में STF की मदद से इस बड़ी सफलता को हासिल किया गया.

पुछताछ में खुल सकता है हत्याकांड का पूरा मामला

 माना जा रहा है कि इन गिरफ्तारियों के बाद हत्याकांड से जुड़ी कई परतें खुलेंगी.इस पूरे मामले पर पुलिस शाम तक प्रेस वार्ता कर सकती है.