टीएनपी डेस्क (TNP DESK): बढ़ी खबर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र से सामने आ रही है. जहां माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के पांच जवान घायल हो गए है. बता दे कि जब सीआरपीएफ के जवान चिन्नागेलूर कैंप से डिमाइनिंग अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे. तभी यह घटना हुई है.
इस घटना की पुष्टी बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने की है, उन्होंने बताया कि जवानों द्वारा आईईडी ब्लास्ट को डिफ्यूज किया जा रहा था. इसी वक्त यह धमाका हुआ है. इस घटना के बाद सभी घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय अस्पताल में रेफर किया गया है और उनकी स्थिति अब स्थिर है.
आपकों बता दें कि छत्तीसगढ़ं का यह क्षेत्र नक्सल गतिविधियों के लिए जाना जाता है. पिछले कुछ समय से सुरक्षा बलों ने यहां सक्रिय रूप से अभियान चलाया है. जिसमें सुरक्षा बल के जवानों को कई सफलता भी मिली है. घायल जवानों में सीआरपीएफ की 153वीं बटालियन के एसी साकेत, इंस्पेक्टर संजय, सिटी/डीएच पवन कल्याण, सिटी/जीडी लोचन मोहता, और सीटी/जीडी डुले राजेन्द्र शामिल हैं.

Recent Comments