टीएनपी डेस्क - राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में मंत्री कांग्रेस नेता महेश जोशी को एक घोटाले में गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने महेश जोशी को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ हो रही है. ईडी इस मामले में पीयूष जैन, पदमचंद जैन, महेश मित्तल और संजय बड़ाया को गिरफ्तार कर चुकी है.
जानिए कि मामले में गिरफ्तारी हुई पूर्व मंत्री की
राजस्थान की अशोक गहलोत की सरकार में मंत्री रह चुके महेश जोशी को प्रवर्तन निदेशालय ने 900 करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया. प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है कि फर्जी वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर जो वर्क आर्डर दिए गए उसमें मंत्री के रूप में महेश जोशी की मिलीभगत थी. ईडी ने यह भी कहा है कि संजय बड़ाया के कहने पर ही महेश जोशी सभी ट्रांसफर पोस्टिंग, टेंडर से जुड़े काम करते थे. पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता विशाल सक्सेना ने अपने बयान में कहा था कि उसने एक बार महेश जोशी से मुलाकात कर अपनी पोस्टिंग जयपुर में ही रखने का आग्रह किया था. मंत्री ने विशाल सक्सेना को इसके लिए संजय बड़ाया और कार्यपालक अभियंता संजय अग्रवाल से मिलने को कहा था. इस मुलाकात के बाद काम हो गया था. जांच एजेंसी के अनुसार कई अन्य सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि संजय बड़ाया मंत्री महेश जोशी के काफी करीबी थे.काम निष्पादन में पैसे का बड़ा खेल होता था.
Recent Comments