देवघर (DEOGHAR) : देवघर में एक माह तक चलने वाला राजकीय श्रावणी मेला आयोजित हो रहा है. इस माह की 11 तारीख से शुरू हुए श्रावण मास में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु विभिन्न मार्गों से देवघर पहुंच रहे हैं. लेकिन श्रद्धालुओं में सबसे अधिक संख्या हमेशा कांवरियों की होती है. सुल्तानगंज स्थित उत्तर वाहिनी गंगा का जल लेकर कांवरिया अपने कांवर के साथ बाबाधाम देवघर की ओर चल पड़ते हैं. पैदल 105 किलोमीटर लंबी कठिन यात्रा के दौरान पूरे कांवरिया पथ पर सरकार की ओर से पूरी व्यवस्था रहती है. खासकर झारखंड सीमा के बाद बाबा मंदिर तक जिला प्रशासन की देखरेख में सरकार की ऐसी व्यवस्था रहती है कि देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालु मिल रही सुविधाओं की तारीफ करने से नहीं थक रहें है.
कठिन यात्रा के दौरान कांवरियों की थकान दूर करने के लिए कोठिया में टेंट सिटी का निर्माण किया गया है. इस टेंट सिटी में श्रद्धालुओं को आवास, शौचालय, स्नानघर, बिजली, चिकित्सा की नि:शुल्क सुविधा दी जा रही है इस टेंट सिटी में एक साथ लगभग 15 हज़ार श्रद्धालु ठहर सकते हैं. टेंट सिटी में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं और यहाँ की साफ़-सफ़ाई की काफ़ी प्रशंसा हो रही है.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
Recent Comments