टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कैप्टन कूल के नाम से मशहूर क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरसअल इन दिनों धोनी अपने होमटाउन रांची में अपने परिवार के साथ सुकून के पल बिता रहे हैं जिस दौरान रांची की सड़कों से धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल विडिओ में धोनी कड़कती धूप में राहगीरों को पानी पिलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में धोनी को बाइक पर एक बैग के साथ देखा जा सकता है. साथ ही बीते कई दिनों से रांची की सड़कों पर धोनी को बाइक राईड करते देखा गया है. वहीं वीडियो में धोनी के फैंस उनके साथ सेल्फ़ी लेते हुए भी नजर आ रहे हैं. माही का 14 सेकंड का यह विडिओ, सोशल मीडिया खूब चर्चा में है और इसपर उनके फैंस जमकर प्यार भी लुटा रहे हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद कैप्टन कूल के फैंस सोशल मीडिया पर जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. वीडियो पर एक यूजर ने लिखा माही बड़े प्यार से राहगीरों को धूप में पानी का बोतल देते नजर आ रहे हैं वाकई ये क्रिकेटर के साथ अच्छे इंसान हैं!
Recent Comments