टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सोशल मीडिया का ज़माना है भई, लोग रातोंरात स्टार बन जा रहे हैं. इतना तक तो ठीक था, लेकिन हद तो तब हो जा रही है जब बाजार में उनकी कॉपी भी आ जाती है. ऐसा ही कुछ माजरा डॉली चायवाले के साथ हुआ है. अब बाजार में नये 'डॉली चायवाला' ने एंट्री मार ली है, जिसके हाव-भाव, चेहरा, कपड़े और हेयरस्टाइल इतने मिलते-जुलते हैं कि लोग कन्फ़्यूज़ हो रहे हैं कि इनमें असली डॉली चायवाला कौन है?

जानिए कौन है यह नया 'डॉली चायवाला'?

वीडियो में नया डॉली चायवाला एक फ़ोन की दुकान पर आईफ़ोन खरीदने पहुँचा है. जहाँ वह अपनी पसंद का आईफ़ोन खरीदता हुआ दिखाई दे रहा है. एक व्यक्ति फ़ोन खरीदने में उसकी मदद करता हुआ दिखाई दे रहा है. एक कैमरामैन भी उसके पीछे-पीछे चल रहा है. जो लगातार डॉली चायवाले की इस कॉपी को कैमरे में कैद कर रहा है. वीडियो में यह डॉली चायवाला सूट-बूट, रंगीन चश्मे, लंबे बालों और गले में चमकदार चेन में बिल्कुल असली डॉली चायवाले की तरह दिखाई दे रहा है.

डॉली चायवाला का पूरा गेटअप भी किया कॉपी

ये नया डॉली चायवाला लखनऊ का बताया जा रहा हैं. इनका असली नाम राम अवतार है, जिन्होंने न सिर्फ़ डॉली के फ़ैशन स्टेटमेंट की नकल की है, बल्कि उनके चाय बनाने के अंदाज़ की भी नकल की है. साथ ही, उन्होंने डॉली चायवाला का पूरा गेटअप, जैसे रंगीन शर्ट, स्टाइलिश हेयरकट, गुलाबी हाइलाइट्स और सनग्लासेस, सब कुछ हूबहू वैसा ही कॉपी किया है. इस वीडियो से पहले भी उनके कई और वीडियो सामने आ चुके हैं, जहाँ वो बिल्कुल असली डॉली की तरह ही शानदार अंदाज़ में चाय बनाते नज़र आ रहे हैं.

ये 'कॉपी' कैसे आई?

‘डॉली चायवाला’ का फर्स्ट हैंड कॉपी यानी राम अवतार की मानें तो उन्होंने सोशल मीडिया पर असली डॉली चायवाला का वीडियो देखा था और तभी से वो उनके फ़ैन हो गए. उन्होंने सोचा, "क्यों न मैं भी यही स्टाइल आज़माऊँ?" बस फिर क्या था, उन्होंने मुंबई से 1500 रुपये में अपने बाल कलर करवाए, चमकदार चश्मा ख़रीदा और गले में पीतल की पॉलिश वाली 'सोने की चेन' पहन ली. अब उनकी दुकान पर चाय पीने वालों से ज़्यादा सेल्फी लेने वालों की भीड़ रहती है. पहली नज़र में लोग सोचते हैं, "अरे, ये तो असली डॉली है!" लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि ये लखनऊ से आई 'फर्स्ट हैंड कॉपी' है, तो वे हंसते हैं और तारीफ़ करते हैं.