दुमका(DUMKA): दुमका के रामपुर स्थित कृष्णा गार्डन में रविवार को जय इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सौर ऊर्जा संस्था वारी (Waaree) द्वारा संयुक्त रूप से व्यवसायिक भागीदार सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दुमका सांसद नलिन सोरेन तथा विशिष्ट अतिथि जामा की विधायक डॉ. लुईस मरांडी ने शामिल हुए. कार्यक्रम में प्रदीप्तो मुखर्जी, असीम मंडल तथा क्षेत्र के कई उद्यमी, तकनीकी विशेषज्ञ और व्यवसायी मौजूद रहे. वारी कंपनी से क्षेत्रीय प्रमुख गिरीश साहू, राज्य प्रमुख कुंदन कुमार तथा सहायक प्रबंधक रोनो कुमार की उपस्थिति ने कार्यक्रम को तकनीकी और व्यावसायिक दोनों ही स्तरों पर विशेष महत्व प्रदान किया.
पर्यावरण हितैषी है सौर ऊर्जा
अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर किया गया. वारी कंपनी के अधिकारियों ने सत्र के दौरान सौर ऊर्जा की बढ़ती प्रासंगिकता, भविष्य की संभावनाएँ, नवीनतम तकनीक और घरेलू एवं औद्योगिक उपयोग में सौर प्रणालियों के लाभों पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारत में सौर ऊर्जा आने वाले वर्षों में बिजली उत्पादन का सबसे स्थायी आधार बनने जा रही है, क्योंकि यह न केवल पर्यावरण हितैषी है बल्कि उपभोक्ताओं के बिजली व्यय को भी काफी कम करने में सक्षम है.
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सौर समाधान भविष्य में रोजगार और आर्थिक विकास का नया आयाम तैयार करेगा
कारीगरों, किसानों, व्यवसायियों, विद्यालयों, सरकारी भवनों और ग्रामीण क्षेत्रों में सौर संयंत्रों की बढ़ती मांग पर प्रकाश डालते हुए वारी के प्रतिनिधियों ने कहा कि आधुनिक तकनीक जैसे मोनो फेशियल एवं बाइफेशियल पैनल, उच्च क्षमता वाले इन्वर्टर और स्मार्ट ऊर्जा समाधान ऊर्जा बचत को और अधिक प्रभावी बना रहे हैं. झारखंड में सौर ऊर्जा के विस्तार को लेकर वारी ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि राज्य के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सौर समाधान भविष्य में रोजगार और आर्थिक विकास का नया आयाम तैयार करेंगे.
सौर ऊर्जा के प्रसार से रोजगार, बिजली आपूर्ति और पर्यावरण संरक्षण तीनों मोर्चों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा : सांसद
मुख्य अतिथि नलिन सोरेन ने कहा कि झारखंड में सौर ऊर्जा के प्रसार से रोजगार, बिजली आपूर्ति और पर्यावरण संरक्षण—तीनों मोर्चों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. विधायक डॉ. लुईस मरांडी ने जय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं वारी की इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम क्षेत्र के युवाओं और उद्यमियों को नई दिशा प्रदान करते हैं. सम्मेलन का उद्देश्य सौर ऊर्जा के नवीनतम रुझानों, तकनीकों और क्षेत्रीय आवश्यकताओं पर चर्चा करना था, जिसके लिए उपस्थित जनों ने आयोजकों की प्रशंसा की.

Recent Comments