धनबाद(DHANBAD): उपायुक्त सह आदित्य रंजन के निर्देश पर दुर्गा पूजा के अवसर पर विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं के सुगम व सुरक्षित भ्रमण के लिए जिले के सभी पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सचिव को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित 25 बिंदुओं का शत -प्रतिशत अनुपालन करने का अंडरटेकिंग देना होगा.
इसमें भवन निर्माण, अग्निशमन विभाग तथा विद्युत विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करना, अधिष्ठापित एवं चालू अवस्था में सीसीटीवी कंट्रोल रूम, पुरूषों एवं महिलाओं के लिए बैरिकेडिंग व्यवस्था के साथ अलग - अलग प्रवेश एवं निकास द्वार, अपातकालीन स्थिति में पंडाल से आकस्मिक निकास की व्यवस्था, अधिष्ठापित एंव चालू अवस्था में अग्निशमन यंत्र, हेल्प डेस्क, माईकिंग की व्यवस्था, पंडाल निर्माण में सिंथेटिक कपड़ा, ज्वलनशील वस्तुओं का उपयोग नहीं करने, पंडाल तक जाने वाले रास्ते पर लाईंटिग गेट को उंचाई पर रखा गया है या नहीं, पंडाल में स्वछता से संबंधित विज्ञापन पट्ट का अधिस्थापन/ऑडियों विजुवल (एलईडी स्क्रीन) माईक के माध्यम से प्रचार-प्रसार लगातार हो रहा है या नहीं, मानव बल के साथ वाहन पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था, पंडाल के मुख्य द्वार तक वाहनों के आवागमन की सुविधा, फर्स्ट एड बॉक्स तथा मेडिकल कियोस्क की व्यवस्था, पर्याप्त संख्या में हरा एवं नीला डस्टबिन आदि की पर्याप्त व्यवस्था शामिल है.
इसके अतिरिक्त आयोजन स्थल पर पुरुष व महिला के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था, घंघोर बारिश की स्थिति के हिसाब से पंडाल निर्माण, जल निकासी इत्यादि की व्यवस्था, बुजुर्गों एवं द्वियांगो के लिए उचित व्यवस्था, पर्याप्त संख्या में निर्धारित यूनिफॉर्म तथा आईडी कार्ड के साथ वॉलेंटियर्स की प्रतिनियुक्ति, संबंधित थाना को पूजा पंडाल के अध्यक्ष, सचिव एवं वॉलेंटियर्स की विवरणी उपलब्ध कराना, पूजा पंडाल स्थल पर साईन बोर्ड व संकेतक चिन्ह लगाना, मूर्ति विसर्जन की तिथि एवं समय का पुर्णतः अनुपालन करना तथा पंडाल परिसर में वॉच टावर या स्टेज का निमार्ण करना शामिल है.
Recent Comments