धनबाद (DHANBAD) : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने धनबाद के बंदोबस्त कार्यालय में छापेमारी की. यह कार्यालय 8 लेन रोड के बगल में स्थित है. ईडी की यह कार्रवाई बहुचर्चित बोकारो वन भूमि घोटाले से जुड़ी हुई बताई जा रही है.

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को ही ईडी की टीम ने धनबाद के रजिस्ट्रार और जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) के आवास पर भी दबिश दी थी. इन अधिकारियों पर सरकारी वन भूमि को अवैध रूप से निजी व्यक्तियों के नाम हस्तांतरित करने का आरोप है. कहा जा रहा है कि इस घोटाले में करोड़ों रुपये के भूमि हस्तांतरण और लेनदेन की बात सामने आई है.

बुधवार को ईडी की टीम द्वारा बंदोबस्त कार्यालय से कई अहम दस्तावेज जब्त किए जाने की खबर है. छापेमारी के दौरान कार्यालय में अफरातफरी का माहौल देखने को मिला, वहीं अधिकारियों से पूछताछ भी की गई. जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई राज्य भर में चल रही उन जांचों का हिस्सा है, जो अवैध भूमि हस्तांतरण  से संबंधित हैं.

धनबाद से प्रकाश की रिपोर्ट