टीएनपी डेस्क - आजकल हवाई यात्रा पर संकट छाया हुआ है. पिछले 12 जून को एयर इंडिया का लंदन जाने वाला विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उसके बाद से हवाई यात्रा पर ज्यादा नजर रखी जा रही है और इससे जुड़ी खबरों को भी जगह मिल रही है. इंडिगो की एक फ्लाइट का इंजन फेल हो गया. दिल्ली से गोवा जा रही फ्लाइट के साथ यह घटना हुई है. इसे इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया. तब तक यात्रियों की जान संकट में फंसी रही.

इंडिगो प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली से गोवा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरते समय फ्लाइट संख्या 6E 6271 में तकनीकी खराबी का पता चला. प्रक्रियाओं का पालन करते हुए, विमान को दूसरी दिशा में डायवर्ट कर दिया गया और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया.

जानकारी के अनुसार एयरबस A320neo से संचालित इस उड़ान की रात 9.52 बजे आपातकालीन लैंडिंग हुई. इंडिगो की ओर से बयान जारी कर कहा कि इस विमान का संचालन फिर से शुरू करने से पहले आवश्यक जांच और रखरखाव किया जाएगा. यात्रा पूरी करने के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई जो ग्राहकों को लेकर गंतव्य तक रवाना हुआ. इंडिगो की ओर से कहा गया है कि इस तरह की घटना अप्रत्याशित है. सभी सुरक्षा मापदंड अपनाए जाते हैं फिर भी अगर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो यात्रियों की सुरक्षा और क्रू मेंबर्स के सुरक्षा कंपनी के लिए सर्वोपरि है. इस दौरान हवाई यात्रियों की जान संकट में फंसी रही.