टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत सरकार ने ब्रिटेन में हिंदुओं पर हो रहे हमला का मामला उठाया है. न्यूयॉर्क में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने ब्रिटिश काउंटर पार्ट जेम्स क्लेवरली के सामने भी यह मामला उठाया है. संयुक्त राष्ट्र आम सभा की बैठक में भाग लेने गए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर विश्व के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इन सबके बीच ब्रिटिश विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली के साथ उनकी मुलाकात में ब्रिटेन में हिंदू मंदिरों और हिंदुओं पर हो रहे हमलों का मामला छाया रहा. भारतीय विदेश मंत्री ने क्लेवरली के सामने ब्रिटेन में रह रहे भारतीय मूल के लोगों की सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया. इस पर उन्होंने चिंता जाहिर की.
ब्रिटेन सरकार ब्रिटेन में रह रहे भारतीय समुदाय की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाएगी
डॉ. एस जयशंकर और जेम्स क्लेवरली के बीच हुई बातचीत में कई क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मसलों पर चर्चा हुई, किन्तु हाल ही में भारतीय समुदाय पर ब्रिटेन के कई शहरों में भारतीय समुदाय पर हुए हमले का मुद्दा सर्वाधिक महत्वपूर्ण रहा.जयशंकर ने ब्रिटेन में रह रहे भारतीय समुदाय की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की. इस पर क्लेवरली की ओर से उन्हें आश्वस्त किया गया. भारतीय विदेश मंत्री की तरफ से मुलाकात के बाद एक ट्वीट कर बताया गया कि भारत ने हाल ही में ब्रिटेन में हुई घटनाओं को लेकर अपनी चिंता जताई है.साथ ही भारत की ओर से ब्रिटिश सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग भी की गयी है. ब्रिटेन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि सरकार ब्रिटेन में रह रहे भारतीय समुदाय की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाएगी. इस बात का ख्याल भी रखा जाएगा कि आगे से इस तरह की घटनाएं ना हो. इसके अलावा दोनों देशों के संबंधों को और बेहतर दिशा में आगे बढ़ाने को लेकर वर्ष 2030 की कार्ययोजना पर भी चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने आपसी संबंधों को और मजबूत करने पर बल दिया.
Recent Comments