टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सैयारा फिल्म की धूम हर जगह देखने को मिल रही है. फिल्म देखने के बाद लोगों के अजब गजब रिएक्शन भी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, पर उससे भी ज्यादा अजब गजब है. उत्तर प्रदेश की पुलिस जिसने बिल्कुल फिल्मी अंदाज़ में साइबर ठगों से बचने की नसीहत दे डाली है, है वो भी शायराना तरीके से. यूपी पुलिस ने हालही में अपने X हैंडल पर लिखा है, "सैयारा से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’
‘सैयारा’ देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं…
लेकिन असली बेहोशी तब होगी,
जब ‘I love you’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज़’ आएगा —
और अकाउंट का बैलेंस ₹0 दिखाएगा. 
❤️ दिल दें, OTP नहीं."

अब यूपी पुलिस का यह पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. ऐसे में यूपी पुलिस  ने सोशल मीडिया पर बेहद क्रिएटिव अंदाज़ में साइबर ठगी को लेकर पब्लिक को अलर्ट किया है. साथ ही साथ इस पोस्ट के जरिए पुलिस ने लोगों को अलर्ट करने और यह संदेश देने की कोशिश की है कि ऑनलाइन या सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रिश्तों में OTP साझा करना खतरनाक हो सकता है. आप सोशल मीडिया पर प्यार दें, भरोसा करें, लेकिन अपनी निजी जानकारी, खासतौर पर OTP, किसी से भी साझा न करें.