TNP DESK: भगवान ऐसी संतान किसी को ना दे. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जब आप यह वीडियो देखेंगे तो आपका भी दिल दहल जाएगा. वीडियो को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी और तब आप यही कहेंगे कि भगवान किसी मां के कोख में ऐसा बेटा ना दे. इंसान की शक्ल में यह बेटा नहीं बल्कि एक हैवान नजर आ रहा है. एक मां कितने जतन से नौ महीने कष्ट सहकर बच्चे को जन्म देती हैं. बच्चे को एक खरोंच भी आ जाये तो मां परेशान हो जाती है. अपने बच्चे में मां की जान बसती है. लेकिन शायद आजकल लोग इस बात को भूल जाते हैं. जब मां- बाप बूढ़े होते हैं तो वे बच्चों के लिए बोझ बन जाते हैं. और फिर बच्चे उनके साथ ऐसा सलूक करते हैं जिसे देख लोग ये कहने पर मज़दूर हो जाते हैं कि भगवान ऐसी संतान से तो अच्छा है कि संतान हो ही ना. जानिए ये पूरा मामला विस्तार से.....
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को केपी पाठक नाम के एक शख्स ने अपने सोशल हैंडल पर शेयर किया है. केपी पाठक समाजवादी पार्टी के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता है. वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा है कि यह कोई फिल्म की शूटिंग नहीं है. यह एक मां और बेटे की रियल स्टोरी है. एक मां अपने बेटे को 9 महीने अपने पेट में रखकर दर्द उठाती है और आज वही दरिंदा बेटा अपनी मां की बेरहमी से पिटाई कर रहा है.
दरअसल वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि बेटा अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी मां की बेरहमी से पिटाई कर रहा है. बहु बार-बार डंडे से मां की पिटाई कर रही है. इसके साथ ही मां की कोख में भी डंडे डंडे डाल रही है. कभी थप्पड़ से तो कभी एक डंडे से बूढ़ी मां की पिटाई करती है. बेटा अपने हाथ से मां का मुंह दबाये हुए हैं ताकि चिल्लाने की आवाज बाहर न जाए. इसके बाद बेटा भी मां की पीठ पर जोर-जोर से मुक्का से मारता हुआ नजर आ रहा है .और इसके बाद फिर अपने हाथों से मां का मुंह दबा देता है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी अपने आंसू रोक नहीं पाएंगे. जिसने भी इस वीडियो को देखा उसने यही कहा कि भगवान ऐसा बेटा बहू किसी को ना दे.
इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही पुलिसिया कार्रवाई की माँग भी कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा कि यह दिल दहलाने वाला मामला है. एक ने लिखा कि यह नीचता की पराकाष्ठा है, बेहद विचलित करने वाली तस्वीर है. वहीं एक यूज़र ने कहा ऐसे हैवानों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

Recent Comments