टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : किसानों के लिए खुशखबरी सामने आयी है. दसअसल दूर्गा पूजा से पहले पीएम किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Yojana) की 18वीं किस्त जारी कर दी जाएगी. तो फिर चलिए जानते है कि PM किसान योजना की 18वीं किस्त बैंक में कब तक आ सकती है और कौन-कौन से जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपडेट करने की जरूरत है.

5 अक्टूबर को जारी होगी PM किसान योजना की 18वीं किस्त

दरअसल, 18वीं किस्त का पैसा पात्र किसानों को 5 अक्टूबर 2024 को दिया जाएगा. यह जानकारी सरकार ने पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर दी है. गौरतलब है कि किसान इस किस्त का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. बात की जाए 17वीं की तो जून महीने में जारी की गई थी. सरकार 5 अक्टूबर 2024 को 18वीं किस्त का पैसा लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजेगी. इस मौके पर करोड़ों किसानों को इस किस्त का लाभ मिलेगा.

इन किसानों को मिलेगी किस्त

अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो जान लें कि यह किस्त सिर्फ उन्हीं को मिलेगी जो इसके पात्र हैं और साथ ही उन किसानों को भी जिन्होंने ई-केवाईसी का काम पूरा कर लिया है. ई-केवाईसी का काम पूरा नहीं होने की स्थिति में आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं.

दूसरी बात यह कि ई-केवाईसी के अलावा सिर्फ उन्हीं किसानों को किस्त का लाभ मिलेगा जिन्होंने जमीन का सत्यापन और आधार लिंकिंग का काम पूरा कर लिया है.

क्या है PM किसान योजना

भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं में से किसानों के लिए चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, यह योजना किसानों के लिए है जिसमें हर साल 6 हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान है. ये सम्मान निधी किसानों को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है.

ऐसे चेक करें पीएम किसान लाभार्थी सूची

पारदर्शिता और जानकारी सुनिश्चित करने के लिए पीएम किसान लाभार्थी सूची पंचायतों में रखी जाती है. लेकिन आप इसे ऑनलाइन भी देख सकते हैं.

  • आधिकारिक पीएम किसान वेबसाइट पर जाएँ.
  • लाभार्थी सूची पृष्ठ पर पहुंचें.
  • अपने लोकालिटी जैसे कि राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गाँव का चयन करें.
  • गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें और लाभार्थी सूची से अपना नाम देखें.