टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड के लोगोंं के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि अब रांची के सदर अस्पतालों में द्वितीय पाली में ऑपरेशन की शुरुआत की गई है. असल में हाल के दिनों में ऑपरेशन कराने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि होने और लंबा इंतजार करना पड़ने की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने द्वितीय पाली में ओटी शुरू करने का निर्णय लिया है और इस निर्णय से सदर अस्पताल, रांची ने एक और नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए, ऐसा पहला जिला अस्पताल होने का सौभाग्य प्राप्त किया जहां दूसरी पाली में भी मरीजों के ऑपरेशन किए जाएंगे. इससे ना सिर्फ मरीजों को सुविधा होगी, बल्कि डॉक्टरों को भी इलाज करने में सुविधा होगी. साथ ही वैसे मरीज, जो इन कारणों से इलाज से वंचित रह जाते या देरी हो जाती थी, अब उनके लिए भी यह नए नियम वरदान साबित होंगे.
बताते चलें कि हाल ही के दिनों में मरीजों को अपने ऑपरेशन के लिए भी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है. इसी के मद्देनजर सदर अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की सुविधा के लिए मौजूदा संसाधनों में ही दूसरा ऑपरेशन थियेटर शुरू करने का फैसला किया है. इसके अलावा बीते दिनों सदर अस्पताल के लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के सफल पाँच वर्ष पूरे होने पर सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार और उपाधीक्षक डॉ. बिमलेश सिंह ने संयुक्त रूप से केक काटा और डॉक्टरों व ऑपरेशन थियेटर स्टाफ को बधाई दी. वहीं मीडिया से बातचीत में सिविल सर्जन ने बताया कि निकट भविष्य में (नवंबर के आसपास) सदर अस्पताल, रांची के सर्जरी विभाग में पीजी (डीएनबी) पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएँगे और आपातकालीन ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इवनिंग ऑपरेशन थियेटर में न्यूरोसर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, पल्मोनोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, जनरल सर्जरी और गायनोकोलॉजी जैसे विभागों के मरीजों का ऑपरेशन और इलाज किया जाएगा.
Recent Comments