टीएनपी डेस्क(TNP DESK): संजना-संवरना मेकअप करना और पार्लर जाना किस महिला को पसंद नहीं होता है. सभी महिलाएं संजना संवरना काफी ज्यादा पसंद करती है जिसे लेकर आए दिन पति से उनकी मीठी नोकझोंक भी देखने को मिलती है. वहीं सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा मेकअप को लेकर मीम वायरल होते है, जिसमें मेकअप या ब्यूटी पार्लर को काफ़ी मज़ाक बनाया जाता है. क्योंकि मेकअप करके महिलाएं पूरी तरह से बदल जाती है जिससे लोग उन्हें पहचान नहीं पाते हैं वही एक मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा अपनी को मेकअप के बाद देखकर पहचान से इंकार कर देता है.

मां को देखते फूट-फूटकर रोया बच्चा

दरअसल वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला फुल मेकअप करके और ज्वेलरी पहनकर पार्लर से लौटती है और जैसे ही अपने बेटे को गोद में लेती है मासूम जोर-जोर से रोने लगता है. बच्चे को ऐसा लगता है कि वह उसकी मां नहीं है. वही बच्चे को रोता देख महिला का रिएक्शन भी काफी ज्यादा मजेदार है, जो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है लोग खूब मौज ले रहे है.

बेटा मैं "आपकी ममा हूं आपकी ममा हूं"

जैसी ही आप वीडियो को देखना शुरू करेंगे सबसे पहले तो आपको मेकअप की हुई सुंदर सी एक महिला दिखेगी जो अपने बच्चे को गोद में ली हुई और उसे खूब दुलार कर रही है लेकिन बच्चा है की मानने को तैयार ही नहीं है. महिला उसे बार-बार कहती है कि बेटा मैं "आपकी ममा हूं आपकी ममा हूं" लेकिन बच्चा उसकी तरफ देखता भी नहीं और जोर-जोर से रोता है.

ऐ दादा ई का हो गया....

महिला अपने बेटे को देख पहले तो घबरा जाती है और फिर बाद में कहती है मेरा बेटा मेरे को पहचान नहीं रहा है.ऐ दादा ई का हो गया....सोशल मीडिया पर पर वायरल वीडियो को लोग काफी ज्यादा शेयर कर रहे हैं, वहीं इसकी मजे भी ले रहे हैं और लोग मेकअप को लेकर काफी ज्यादा मजाक भी उड़ा रहे हैं कि इतना भी ज्यादा मेकअप नहीं करना चाहिए कि आपका बच्चा ही आपको पहचानने से इंकार कर दे.