टीएनपी डेस्क: सोशल मीडिया के इस दौड़ में आजकल सब कुछ चंद मिनटों में वायरल हो जाता है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपने आईपीएस बेटे का धौंस दिखाते हुए बीच सड़क बवाल काट रही है. अपनी गलती मानने के बजाय यह महिला यह कहते हुए नजर आती है कि मेरा बेटा आईपीएस है, जेल में डलवा दूँगी......जानिए क्या है पूरा मामला 

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक महिला एक कार चालक को काफी भला बुरा सुना रही है. कार चालक का आरोप है कि महिला ने अपनी स्कूटी से उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी. लेकिन इसके बावजूद भी महिला अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है, उल्टा कार चालक पर ही चिल्लाती हुई नजर आ रही है. युवक ने महिला से जब हरजाना भरने को कहा तो महिला बुरी तरीके से कार चालक पर ही भड़क गई और बीच सड़क भद्दी भद्दी गालियाँ देने लगी. महिला सिर्फ गाली नहीं देती है बल्कि यह कहती भी भी नजर आती है कि मैं आईपीएस की मां हूं, अपने आईपीएस बेटे का धौंस दिखाते हुए वह युवक को गिरफ्तार करवाने की धमकी भी देती है. 

यह वीडियो कहां की है इसकी अभी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन सोशल मीडिया पर घर के क्लेश नाम के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर महिला का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि महिला किस तरीके से बदतमीजी से सभी युवक से बात करती है. महिला गुस्से में कहती है, “मैंने कुछ नहीं किया, ये तुमसे हुआ होगा.” युवक जब फिर से अपनी बात समझाने की कोशिश करता है, तो महिला चिल्लाते हुए कहती है, “तुम जानते नहीं, मेरा बेटा IPS है. जब वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी. 

लोगों ने की महिला की आलोचना 

एक ने कहा कि इस महिला से मुंह लगना ही बेकार है, तो दूसरे ने कहा कि ऐसे लोगों से दूर ही रहो....एक ने लिखा कि अगर बेटा बड़े पद पर है, तो क्या आम जनता को डराया जाएगा? किसी को भी इस महिला का अपने आईपीएस बेटे की धौंस दिखाना अच्छा नहीं लग रहा. सभी यूजर महिला के इस बर्ताव की आलोचना कर रहे हैं.