टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय क्रिकेटर के हेड कोच और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर से जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी इमेल के जरीए दी गई है, जिसमें लिखा है-I Kill You. ईमेल आते ही इसकी जानकारी गौतम गंभीर ने तुरंत दिल्ली पुलिस को दी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं .

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, गौतम गंभीर के सरकारी ईमेल आईडी पर सोमवार देर रात एक मेल आया था. जहां मेल भेजने वाले ने खुद को ISIS कश्मीर का सदस्य बताया और गंभीर को जान से मारने की धमी दी. मेल में बस तीन शब्द लिखा था I Kill You.

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर 

मेल की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल हरकत में आ गई. जहां गंभीर की सुरक्षा पहले से ही 'Y' कैटेगरी में आती है, लेकिन अब उनकी सुरक्षा को और मजबूत किया जा रहा है. उनके घर के आसपास सुरक्षा घेरा बढ़ाया गया है और साइबर सेल ने मेल की जांच शुरू कर दी है.

जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली पुलिस की साइबर टीम ईमेल की आईपी ट्रैकिंग कर रही है. फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि यह मेल भारत के भीतर से भेजा गया है या किसी विदेशी सर्वर से. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह कोई शरारत है या वाकई कोई स्लीपर सेल एक्टिव है.